आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग स्थित सभागार में मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आयोजित की गई
काशीपुर। आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग स्थित सभागार में सत्र 2024 -25 के गन्ना सर्वे हेतु मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज आयोजित की गई, जिसमें वाइब्रेट के श्री अजय द्वारा ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल ने की। ज्ञतव्य है कि गन्ना सर्वे गन्ना विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्य है सर्वे से ही पता चलता है कि कितनी गन्ना उत्पादन की संभावना है तथा फैक्ट्री को कितनी गन्ना की आपूर्ति की जा सकती है। इसके आंकड़े के आधार पर ही चीनी मिल अपनी योजनाएं बनाती हैं और आगामी पिराई सत्र में उसे लागू करती हैं। इस अवसर पर सहायक गन्ना आयुक्त मुख्यालय निलेश कुमार तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।