




परिवहन विभाग ने यातायात सुधारों को लेकर लोगों की जागरूक किया

कार्यक्रम में आए लोगों को डीएम ने सम्मानित किया
रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना के बाद तत्कालिक उपचार देने के उद्देश्य से फर्स्ट रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बस यूनियन, मैजिक यूनियन, उत्तराखंड परिवहन निगम से आये लगभग 80 वाहन चालकों/परिचालकों को दुर्घटना के तुरंत बाद किये जाने वाले प्राथमिक उपचार हेतु जागरूक किया गया कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन उधम सिंह नगर, जिला आपदा प्रवर्तन प्रबंधक अधिकारी, उधम सिंह नगर एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स तथा सीपीआर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी यातायात संबंधी नियमों, सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता, रात्रि में वाहन चलाते समय सावधानी, दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार सहायता प्रदान करने, दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन योजना से लाभान्वित करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया
कार्यक्रम पश्चात् प्रशिक्षण में भाग लेने वाले वाहन चालकों/परिचालकों को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स वितरित किये गए।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, नवीन कुमार सिंह, समस्त प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे


 
			 
			