पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
काशीपुर। 115 किलोग्राम गौ मांस और मांस काटने के उपकरण बरामद करती पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुलड़िया ढेला नदी के किनारे बांस के पेड़ के नीचे कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम निसार अहमद पुत्र असगर अली ग्राम गुलड़िया चौकी पैगा थाना आईटीआई बताया मौके से लगभग 115 किलोग्राम गौ मांस तथा मांस काटने के उपकरण बरामद कर अभियुक्तों कर विरुद्ध थाना आईटीआई में धारा 3/5/11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त जरीफ पुत्र शकील ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई तथा शाने आलम पुत्र कदीर निवासी फरीद नगर कुरैशी, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) बताये गए हैं। पुलिस टीम में
उप निरीक्षक मोहित कुमार,
कांस्टेबल दीपक प्रसाद,
भूपेंद्र सिंह, जबकि
गोवंश टीम में
उप निरीक्षक प्रवीण सिंह,
हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल दीवान नाथ, संजय कुमार, राजकुमार, बलवंत सिंह थे।