-->

श्रीराम इंस्टीट्यूट में ळ20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खबरे शेयर करे -

*श्रीराम इंस्टीट्यूट में ळ20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

श्रीराम इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलाॅजी में 14 जून 2023 को राश्ट्रीय अध्यापक षिक्षा परिशद द्वारा निर्देषित ळ20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें षीर्शक के अंतर्गत प्रषिक्षणार्थियों ने अपने भावों को रंगों के माध्यम से रंगोली के रूप में व्यक्त किया। प्रषिक्षणार्थियों ने इस थीम के अंतर्गत सर्जनात्मक मनमोहक रंगोलियां बनायी।

समूह वर्ग में प्रथम स्थान अविरल रंजन, तरूण पाण्डेय, अनलि विश्ट, पवन नेगी, षिवानी छिमवाल, चन्द्रा रावत, अंजलि घिल्डियाल, द्वितीय स्थान हिमांषी गुप्ता, पारूल षर्मा, करिष्मा, पारूल त्रपाठी, अभिनव यादव, सौरभ, आषुतोश एवं तृतीय स्थान पूनम उप्रेती, ममता, ज्योति विश्ट, अर्जुन काम्बोज, ज्योति कुमारी, संध्या, दिव्या कष्यप, प्रीति आदि ने प्राप्त किया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने प्रषिक्षणार्थियों के सर्जनात्मक कौषल की प्रसंषा करते हुए कहा कि जी20 भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ जुड़ने, अपने आर्थिक हितों को बढ़ावा देने तथा महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। संस्थान के निदेषक प्रो0 (डा0) योगराज सिंह ने बताया कि जी20 समूह भारत के लिए भी प्रासंगिक है क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता संस्थान के प्राचार्य (डा0) एस0एस0 कुषवाह ने बताया कि जी20 के प्रमुख उद्देश्य व्यापार, स्वास्थ्य, जलवायु और अन्य मुद्दों पर वैश्विक नीति के समन्वय के लिए नियमित रूप से मिलना, चर्चा करना तथा उसमें सुधार करना या निपटना है।


खबरे शेयर करे -

2 thoughts on “श्रीराम इंस्टीट्यूट में ळ20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *