लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी ।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी।
अब तक की कार्यवाही का विवरण –
👉 अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में 269 मुकदमे पंजीकृत कर 267 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 11,125 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई।
👉 अवैध शस्त्र कार्यवाही में 70 मुकदमे पंजीकृत कर 50 चाकुओं, 25 तमंचों व 48 कारतूसों के साथ 74 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
👉 अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही में अब तक 17 अभियोग पंजीकृत कर 1002 ग्राम चरस , स्मैक 125.22 ग्राम, 09.490 किलोग्राम गांजा व 383 कैप्सूल /इंजेक्शन तथा 19 अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई।
👉 लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही में अब तक लगभग 9,973 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।
🛑 निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 1031 मामलो में 7,112 व्यक्तियो के चालान किए गए तथा कुल 4,478 व्यक्ति पाबंद हुए।