रुद्रपुर आज संत कबीर दास की जयंती है : चुघ

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर आज संत कबीर दास की जयंती है : चुघ

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और समाज सेवी भारत भूषण चुघ रमपुरा के संत कबीर द्वार पहुंचे, जहां उन्होंने संत कबीर दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री चुघ ने कहा कि संत कबीर दास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं ।उन्होंने समाज में ऊच नीच और भेदभाव की खाई को पाटने का काम किया। संत कबीर दास ने समाज को संदेश दिया कि हर मनुष्य के साथ प्रेम भाव से रहे ताकि इस समाज में भेदभाव ना बढ़ सके। चुघ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संत कबीर दास के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और एक स्वस्थ और सुंदर समाज का निर्माण करना चाहिए ।जहां सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहे ।इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राज कोली, लालमन कोली ,हिम्मत राम कोली, दिनेश कोली, दर्शन कोली, विपिन कोली, चंद्रपाल कोली, लेखराज कोली, हर प्रसाद ,मोहनलाल, नोनी राम कोली ,आशु कोली, छोटू कोली ,रामसेवक कोली, देवीलाल कोली ,किशन कोली, पिंटू कोली समेत तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -