एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर पुलिस का “नशे पर वार लगातार”*

खबरे शेयर करे -

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर पुलिस का “नशे पर वार लगातार”*

*एएनटीएफ और ट्रांजिट कैम्प पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2 किलो से अधिक चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार*

*04 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है बरामदा चरस की कीमत* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए  पुलिस अधीक्षक  रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी  ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी  रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा ट्रांजिट कैम्प पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.02.2025 को कंचन तारा रोड आवास विकास, रुद्रपुर नानक ट्रेडर्स के सामने, थाना ट्रांजिट कैंप में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान सुमित गुप्ता पुत्र दिनेश चन्द्र गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज थाना हल्द्वानी नैनीताल उम्र-32 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुई. अभियुक्त के कब्जे से चरस बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत समय-13.55 बजे गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-50/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया. *अभियुक्त से बरामद चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद चरस अपनी चाची के लड़के शुभम गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल जो मंडी में आड़त का काम करता है से लाना बताया उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*बरामदा चरस की कीमत लगभग 04 लाख रुपए है*

*नाम पता अभियुक्त*
सचिन गुप्ता पुत्र दिनेश चन्द्र गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज थाना हल्द्वानी नैनीताल उम्र-32 वर्ष

*बरामदा माल का विवरण*
1. दो किलो 14 ग्राम चरस
2. 01 मोबाइल फोन
3. कुल 3000 रुपये
4. 01 स्कूटी activa

*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक  मोहन चंद्र पांडेय थाना- ट्रांजिट कैम्प
1.उनि0 राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी
2.उपनि0 कौशल भाकुनी ANTF
3.उपनि0 रमेश चंदोला ट्रांजिट कैम्प
4- हे0 कानि0 भुवन चंद्र पांडेय-ANTF
5.कांस्टेबल दिनेश चंद्र-ANTF
6.कांस्टेबल हरीश गोस्वामी-ANTF
7.कांस्टेबल अनिल भारती ट्रांजिट कैम्प
8- म0का0 कंचन चौधरी -ANTF


खबरे शेयर करे -