-->

पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रम व सतगुरु कबीर दास आश्रम में हुआ पौधारोपण

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रम व सतगुरु कबीर दास आश्रम में पौधारोपण किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के कारण आज आये दिन दैवीय आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है इन आपदाआंे को रोकने का एकमात्र विकल्प पौधारोपण है। धरती को हरा भरा बनाकर ही जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान हिम्मत राम कोली, गगन ग्रोवर चंद्रपाल कोली कोमिल राम कोली शैलेंद्र कोली , मुकेश कोली , कल्लू राम कोली, ओम प्रकाश कोली,बाबूराम कोली, कोमिलराम कोली, विनोद कुमार कोली, देव कोली, राजकुमार कोली, संजीव कोली, शंकर कोली, राजू कोली, रामसेवक सिंह, रामू सिंह, बाबू राम कोली, रामप्रकाश कोली, रतनलाल भगत जी , एडवोकेट लालू प्रसाद किच्छा, केदार कोली राजेश कोली, कल्लू कोली रवि कोली, पवनकोली, अमर कोली, प्रेम कोली, कृष्णा कोली, भवन दास कोली , लेखराज कोली, वशीम त्यागीजी, कुंवरसेन कोली, नवीन लोहनी, भूरे कोली राजेश कोली, बाबूराम कोली, तेजभान कोली, आशू, दीपक कोली बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे


खबरे शेयर करे -

One thought on “पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रम व सतगुरु कबीर दास आश्रम में हुआ पौधारोपण

  1. **mitolyn reviews**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *