



अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हजारों की नगदी व अन्य सामान किया चोरी
काशीपुर। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हजारों की नगदी व अन्य सामान चोरी पर हाथ साफ कर डाला। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश और मिल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। गौरी कुंज फेस-2 कुण्डेश्वरी निवासी मुन्नी देवी पत्नी कुलदीप सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 24 अप्रैल को दिन में करीब साढ़े बारह एक बजे के बीच में उसके घर में घुसकर दो अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक रिसीवर, तीन चार्जर, एक जोड़ी पायल, दो लॉकर, एक गुल्लक का लॉक, व दो अटैची के लॉक तोड़कर 35 हजार रूपये चुराकर ले गये। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी के समय वह पड़ोस में गई थी, जबकि बेटा स्कूल गया था। बताया कि उसके पति काम से बाहर रहते है। पड़ोसन की सूचना पर वह घर पहुंची तो ताले टूटे पाए। मुन्नी देवी ने बताया कि चोर घटना से 15 मिनट पूर्व आस पास मंडराते देखे गए हैं। चोरी की घटना से परिवार में डर का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी है।