



घर मेें घुसे अज्ञात युवक ने डाॅक्टर के पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। दंत रोग विशेषज्ञ डा. निकेत मेहरोत्रा रामनगर रोड पर बैंक कालोनी के पास रहते हैं। बुधवार को डा. निकेत और उनकी पत्नी रामनगर रोड स्थित अपने अस्पताल में थे जबकि माता-पिता घर में ही थे। दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर उनके घर में घुस आया। अज्ञात को घर में घुसते देख डा. निकेत के पिता नरेंद्र मेहरोत्रा ने विरोध किया तो अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गए। डा. निकेत की मां ने फोन कर उन्हें घटना के बारे में बताया। घायल नरेंद्र मेहरोत्रा को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे जानकारी जुटाई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। डा. निकेत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।