-->

सड़क हादसे में चार नौजवान की अकाल मृत्यु, दो गंभीर घायल समाजसेवी सुशील गाबा, जगदीश, प्रकाश शर्मा व हैप्पी रंधावा सहित सम्रग समाज ने जताया दुखः

खबरे शेयर करे -

राजीव कुमार गौड

 

 

सड़क हादसे में चार नौजवान की अकाल मृत्यु, दो गंभीर घायल

समाजसेवी सुशील गाबा, जगदीश, प्रकाश शर्मा व हैप्पी रंधावा सहित सम्रग समाज ने जताया दुखः

रूद्रपुर- रूद्रपुर व आसपास के क्षेत्र के लिये आज शोक की लहर व्याप्त हो गयी। मूल रूप से उत्तराखंड की सीमा से लगते यूपी के गांव फौजी खेमरी के निवासी तथा रूद्रपुर नगर के पुरानें फल व सब्जी आढ़ती प्रकाश सिंह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रांशुल बिष्ट का विवाह क्षेत्र के ही एक निजी बैंकट हाल में हो रहा था। देर रात उनका अमेरिका में रहने वाला छोटा बेटा अंशुल बिष्ट कुछ मेहमानों को रूद्रपुर रोडवेज छोड़नें जा रहे थे। महतोष मोड के समीप उनकी कार सड़क पर बेतरतीब खडे अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गयी। मौके पर ही अंशुल बिष्ट, उसके चचेरे भाई अखिल बिष्ट निवासी कोटद्वार की मौत हो गयी। पीछे बैठे राजेन्द्र पांडा निवासी घास मंडी रूद्रपुर तथा रोहित रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

देर रात्रि दोनों शवों को रूद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जहां दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं, देर रात्रि हुयी दूसरी दुर्घटना में रूद्रपुर नैक्सा शोरूम में कार्य करनें वाले बहेड़ी के मौहल्ला मुल्ला मोहम्मदपुर के निवासी अरबाज और जीशान देवरिया के समीप एक बेकाबू बस में जा टकराये। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

आज प्रातः समाजसेवी सुशील गाबा, जगदीश तनेजा, प्रकाश शर्मा व हैप्पी रंधावा समेत बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग रूद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचें, जहां उन्होनें मृतक के परिजनों को सांतत्वना दी और इन दोनों हादसों में दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

समाजसेवी गाबा ने कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं नें समाज को झकझोर दिया है। नेशनल हाईवे वालों को हाईवे पर प्रापर रोशनी की व्यवस्था करनी होगी। सड़क पर रात्रि में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही कर इस आदत पर कंट्रोल करना होगा, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


खबरे शेयर करे -