यूएसएन । एसएसपी के दिशा निर्देश पर जनपद उधम सिंह नगर काशीपुर/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार आज निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कोतवाली बाजपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बाजपुर क्षेत्र मे होटल व स्पा सैंटरो की चैकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल केलो में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही संचालक के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान न्यायालय किया गया तथा होटल संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया, कि होटल में रुकने वाले कस्टमर को, होटल में कमरा देने से पहले प्रत्येक कस्टमर की आई डी का पूर्ण विवरण *रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर* में अंकित करें व प्रत्येक कस्टूमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने,होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने व भविष्य में किसी होटल, रेस्टोरेंट, स्पा मसाज पार्लरो में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता पाए गई तो संचालक और मालिक के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।