Homeउत्तराखंडरुद्रपुर के उत्तम दत्ता ने देहरादून स्थित मत्स्य निदेशालय में उत्तराखंड राज्य...

रुद्रपुर के उत्तम दत्ता ने देहरादून स्थित मत्स्य निदेशालय में उत्तराखंड राज्य मत्स्य पालक विकास अभिकरण के उपाध्यक्ष पद का किया ग्रहण

Spread the love

रूद्रपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा मनोनीत दायित्वधारी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता द्वारा आज देहरादून स्थित मत्स्य निदेशालय में उत्तराखंड राज्य मत्स्य पालक विकास अभिकरण के उपाध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण किया गया। इससे पूर्व कार्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात से दत्ता ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मत्स्य पालकों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कि राज्य में मत्स्य विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। जिस पर गहराई से मंथन कर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पुष्कर सिंह काला ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री सभी कार्यकर्ताओं को यथायोग्य प्रतिनिधित्व देकर सभी का सम्मान कर रहे हैं। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक भारत भूषण चुघ ने श्री दत्ता को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा से सभी वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सम्मान दिया है उससे कार्यकर्ताओं का उत्सव बड़ा है। कार्यक्रम के दौरान शिप्रा दत्ता, रीमा दत्ता, अभिनव दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, राकेश सिंह, अनिल चौहान, हिमांशु शुक्ला, ललित बिष्ट, चंद्रसेन कोली, मनीष शुक्ला, रोशन अरोरा, आदेश ठाकुर, प्रभाष स्वर्णकार, विशाल राय, तरुण सेन, सपन मंडल, अनूप दास, सतनाम सिंह, सहित मत्स्य निदेशालय के उप निदेशक अल्पना हल्दिया, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार शुक्ल, सलाहकार एचएस पुरोहित सहित कई अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!