Homeउत्तराखंडGACS के उत्तराखंड चैप्टर का हुआ आगाज, उद्यमियों ने किया प्रतिभाग

GACS के उत्तराखंड चैप्टर का हुआ आगाज, उद्यमियों ने किया प्रतिभाग

Spread the love

रुद्रपुर। जीएसीएस (GACS ) ने वृहद स्तर पर कॉर्पोरेट सेक्टर एवं औद्योगिक विकास के लिए उत्तराखंड में अपने चैप्टर को लॉन्च किया है इस आयोजन में लगभग 40 से अधिक कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया . इस कार्यक्रम का मकसद उत्तराखंड में उद्योग को बढ़ावा देने और जीएसीएस के माध्यम से सारे कंपनियों को एक प्लेटफार्म देने की व्यवस्था विकसित करना है। इस कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री हरीश कुमार अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कर्नल अशोक प्रभाकर ने मीडिया से एक्सक्लूसिव बात की और देश में कॉर्पोरेट जगत की महत्व के बारे में बताया।
रेडिसन ब्लू रूद्रपुर आयोजित कारपोरेट समागम में कॉरपोरेट जगत से जुड़े लोगों ने तमाम जानकारियां एक दूसरे से शेयर किया। तरुण शर्मा एवं दिनेश ढल ने अपने विचार साझा किए एवं कार्यक्रम की विशेष सराहना की। जीएसीएस टीम ने साल 2025 के लिए तमाम कंपनियों के दृष्टिकोण को साझा किया एवं साथ ही जीएसीएस के वर्क मॉडल पर विस्तार से चर्चा की। श्री कनद मल्होत्रा के अनुसार हम यह आयोजन लगातार करते रहेंगे जिससे उत्तराखंड के बिजनेस सेक्टर में सुधार हो सकेl जतिन लूथरा एवं कीर्ति शर्मा ने सभी सदस्यों को इस आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!