Homeउत्तराखंडउत्तराखंड को रक्तसेवा क्षेत्र में पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

उत्तराखंड को रक्तसेवा क्षेत्र में पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Spread the love

*उत्तराखंड को रक्तसेवा क्षेत्र में पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान*

 

उत्तराखंड में यह गर्व का विषय की *निमती एस टी स्पोर्टिंग क्लब* द्वारा भूटान बॉर्डर पर अलीपुर द्वार वेस्ट बंगाल में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई देशों के रक्तवीर पहुंच रहें है, साथ ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से हेल्प 2 अदर्स सोसाइटी के जगजीत सिंह (गोल्डी) और दिलजीत सिंह (बबला) को *इंटरनेशनल रक्तक्रांति अवार्ड सेरेमनी* से नवाजा जाएगा

 

डिसिब्लेड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भुषण चुघ ने शाल पहनाकर दोनों रक्तवीरो को सम्मान लेने के लिए भूटान के लिए रवाना किया और कहा कि 11 दिसंबर 2023 को जब दोनों रक्त वीरों को सम्मान दिया जाएगा तो पूरे उत्तराखंड के लिए यह बहुत सम्मान का समय है और जब यह सम्मान मिलेगा तो उधम सिंह नगर मे हम सभी लोग बड़ी खुशी से मनायेंगे, वापसी पर दोनो रक्त वीरों का भव्य स्वागत किया जायेगा। इस मौके पर समाज सेवी हरविंदर सिंह चुग द्वारा भी दोनो रक्तवीरों को बधाई दी और कहा रक्त सेवा के क्षेत्र में लाने वाले दोनों मेरे गुरुओं को पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल रहा है यह मेरे लिए भी बहुत गर्व की बात है ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!