*उत्तराखण्ड को महखाना नही बनने दिया जायेगा-विधायक बेहड़*
विधायक बेहड़ ने आबकारी नीति पर सवाल उठाये
किच्छा- जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जगह-जगह नई शराब की दूकान खोलने हेतु लाइसेंस आवंटित किये जा रहे है वो गलत है उन्होंने कहा भाजपा नेता इनका विरोध करते थे आज वो ही शराब का कारोबार कर रहे है उन्होंने सरकार की आबकारी नीति पर भी सवाल खड़े किये
पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा की जनपद उधमसिंहनगर में कई जगह नई शराब की दुकाने खोली जा रही है ग्राम कनकपुर व कीरतपुर समेत रुद्रपुर और किच्छा के अनेक स्थानों पर नए शराब की दूकान के लाइसेंस आवंटित किये गए है उन्होंने कहा बढती शराब की दुकानों के कारण युवाओं पर बुरा असर पर रहा है युवा जो कि पहले ही नशे में पड़े हुए है इस नीति से और अधिक नशे की लत में पड़ जायेगे उन्होंने कहा नशे के चलते प्रदेश में लूटपाट व घरेलू हिंसा व अपराधिक घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे है बेहड़ ने जगह जगह शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए कहा की अब क्षेत्र में शराब की दुकानें नही खोलने दी जाएगी वे पूर्ण रूप से इसका विरोध करते है यहाँ पर शराब की दुकाने बढ़ने नहीं दी जायेगी उन्होंने कहा उत्तराखंड कों किसी भी हालत में महखाने में तब्दील नहीं होने देंगे और पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेंगे
इससे पूर्व विधायक बेहड जनता संवाद के तहत अपने आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों की समस्याएं को सुना ।व उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान हतु आवशयक कार्यवाही की ।
जिसमें क्षेत्रवासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी जिसके तहत नियाज अहमद निवासी वार्ड 18 किच्छा तथा अमरीन निवासी वार्ड न०-04 किच्छा ने पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक साहयता दिलाये जाने हेतु, श्रीमती तारा शर्मा निवासी वार्ड न०04 ने पेंशन बनवाने हेतु, सीतादेवी प्रतापपुर कलौनी निवासी ने बिजली के बिल की समस्या से विधायक बेहड़ को अवगत कराया |
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना कुछ समस्याओ का विधायक द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया और सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्यायों के शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किये जाने को कहा | तथा सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया की बाकी सम्बन्धित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और अचार सहिंता हटने के पश्चात सभी सभी समस्याओं का हर हाल में निस्तारण कराया जायेगा |