दिनेशपुर । नगर के खुदीराम बोस स्टेडियम में चल रहे स्व भावेश चटर्जी मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उत्तरकाशी टीम ने मुनस्यारी को 5-1 से पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
रविवार को खुदीराम बोस स्टेडियम पर चल रहे महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्तरकाशी और मुनस्यारी के मध्य खेला गया । चौथे मिनट में मुनस्यारी टीम ने पहला गोल कर खेल में बढ़त बनाई । 13 वें मिनट में उत्तरकाशी ने गोल कर खेल को बराबर किया । इसी तरह उत्तरकाशी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मुनस्यारी के के खिलाफ 5 गोल दाग कर मुनस्यारी को 5-1 से पराजित किया । खेल में शानदार प्रदर्शन हेतु मुनस्यारी टीम की दिया राणा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया । विजेता टीम को प्रायोजक पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत काबल सिंह विर्क एवम मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से पांच फीट की चमचमाती ट्रॉफी एवं 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया ।
दिनेशपुर के इतिहास में दर्ज होगा महिला फुटबॉल टूर्नामेंट:- काबल सिंह
नगर क्षेत्र के इतिहास में पहली बार हुए महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से जहां महिलाओं का सम्मान तो हुआ है ही साथ ही क्षेत्र का मान भी बढ़ा है । यह कहना है फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रायोजक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह विर्क का । खेल के उपरांत उन्होंने खेल के नेतृत्व कर्ता रुद्रा यंग क्लब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन दिनेशपुर क्षेत्र के इतिहास में दर्ज होगा । जब भी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की बात होगी तो सबसे पहले दिनेशपुर और रुद्रा यंग क्लब का नाम लिया जाएगा । जो गौरव की बात तो है ही साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान भी है ।