



दिनेशपुर। संदिग्धों के खिलाफ चलाया गया सत्यापन अभियान के तहत पुलिस सत्यापन न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशा पर पुलिस ने सिडकुल से लगा ग्रामीण क्षेत्र का सत्यापन अभियान चलाया। जिसमे काफी लाफरवाही सामने आया है।
बता दे कि कुछ दिनों से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशा पर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीणों क्षेत्र के कलीनगर और उदयनगर में बाहरी व्यक्तियों व किराएदारों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत 60 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदार सत्यापन किया गया। वह निवासी कालीनगर विशाल सरकार पुत्र तारक सरकार, दुलाल शाह पुत्र चितरंजन शाह व अविनाश सरकार पुत्र सुकुमार सरकार को 83 पुलिस एक्ट न्यायालय का चलन किया। जिससे लोगो में हड़कम मच गया। इस मौके पर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, अपर उपनिरीक्षक संतोष उप्रेती, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद कुमार, कमलेश नेगी मौजूद थे।