यूपी से नशीले इंजेक्शन को खरीद कर कुमाऊं में सप्लाई करने वाले थोक तस्कर को किच्छा पुलिस एवं एडीटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
किच्छा। उत्तर प्रदेश से खरीदकर उत्तराखंड में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले थोक व्यापारी को किच्छा पुलिस ने 300 से अधिक नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार महंगी कार में कहीं सप्लाई करने जा रहा था कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर छापामार अभियान चलाए हुए है कल देर से आए मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं एडीटीएफ की टीम ने चौक के निकट क्रेटा कार को चेकिंग के लिए रोका तो वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा पुलिस कड़ी घेराबंदी के कारण चालक को हिरासत मे लेकर सघन तलाशी ली गई तो विभिन्न कंपनियों के 300 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस ने वाहन चालक एवं वाहन को कब्जे में लेते हुए कोतवाली पर ले आई गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी आजाद नगर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर बताया पुलिस की पूछताछ में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले छत्रपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थों इंजेक्शन ओं को लाकर कुमाऊं मंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता था