रुद्रपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी से अपर पुलिस अधीक्षक बनाए जाने पर अभय प्रताप सिंह का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शाल पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज दर्जनों व्यापारी नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह के कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने अभय प्रताप सिंह के प्रमोशन होने पर बधाई दी। साथ ही शाल ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्री जुनेजा ने कहा कि अभय प्रताप सिंह का कार्यकाल रुद्रपुर में क्षेत्रधिकारी होने के नाते बहुत अच्छा रहा है। साथ ही अभय प्रताप सिंह का जनता से संवाद व मिलनसार व्यवहार के कारण ही लोग इनकी कार्यशैली से बेहद प्रभावित थे।
इस अवसर पर नवनियुक्त अप्पर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वह हमेशा समाज से जुड़े रहेंगे, किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वह कभी भी उनसे मिल सकता है।
स्वागत करने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, नगर सरपरस्त बलविंदर सिंह विर्क, नगर महामंत्री हरीश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह, अरुण अग्रवाल, सुनील आर्य, मनीष अग्रवाल, जिम्मी बांगा, राजकुमार सीकरी, मनीष गोस्वामी,जतिन नागपाल ,जिम्मी मुंजाल,सोनू चावला,सागर छाबड़ा, राजू बजाज आदि व्यापारी उपस्थित थे।
सर आपको हार्दिक शुभकामनाएं