पांच दिन पूर्व लापता नाबालिक छात्रा की बारामती की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ महिला में आक्रोश
दिनेशपुर: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल गई बुक्सा जनजाति की नाबालिक छात्रा का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं। रविवार को ग्राम जगनपुरी की बुक्सा जनजाति की आक्रोशित महिलाएं थाने में आधमकी। उनका आरोप था कि 15 अगस्त से स्कूल गई नाबालिग छात्रा का पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री की है। उनका कहना था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि उन्होंने कई जगह तलाशने के बाद जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक को नाबालिक छात्र को देखा गया। युवक को पहचान कर पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ताला मटोली कर रही है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि 21 अगस्त को बुक्सा जनजाति की महिलाएं एसपी कार्यालय रुद्रपुर में छात्र की बारामती की मांग करेंगी। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने महिलाओं को समझाते हुए बताया कि पुलिस टीम छात्र की खोज में जुटी हुई है। जिसकी शीघ्र बारामती हो जाएगी। जिस पर महिलाएं शांत हुई।