डीएम ने विकास भवन का किया निरीक्षण

खबरे शेयर करे -

डीएम ने विकास भवन का किया निरीक्षण

 

कहा आम जनता की फाइलो को समय से निपटाए

 

रुद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्देशित करते हुए कहा कि सभी समय के पाबंद रहें और जनहित की फाइल्स को प्राथमिकता एवम समयबद्धता से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पत्रों का चयन पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों से जनता यदि खुश व संतुष्ट होगी तो निश्चित ही अधिकारियों, कर्मचारियों को टेंशन भी नहीं होगी। उन्होंने सभी कर्मोकों को कार्यालय के समय से पहुंचने, कार्यों को समयबद्धता से निस्तारित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कोई समस्या या परेशानी हो तो समय रहते अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से संबंधित पटलों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी की नाम, पदनाम पट्टिकाऐं चस्पा की जाए तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनाएं जाएं।

डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन समय से खातों में ट्रांसफर हो। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का चार्ज जिला समाज कल्याण अधिकारी को देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वजल से संबंधित पटलों के निरीक्षण के दौरान सभी पत्रावलियों को समय से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान सहित अन्य कार्यालयों को भी निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों एवम पटल सहायकों को दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *