चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के घर के बेशकीमती समान पर किया हाथ साफ
काशीपुर। असिस्टेंट प्रोफेसर के परिवार की अनुपस्थिति का लाभ उठाते चोर पूरा घर खंगाल कर सोने चांदी के बेशकीमती आभूषण एवं नकदी चोरी कर ले गए। आज सायं घर पहुंचे गृह स्वामी को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मामले की सूचना लिखित रूप में पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसाइटी में
बी-72 पार्क-7 में रहने वाले बृजेश सिंह पुत्र रामदयाल पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। बीती 9 जून को गर्मी की छुट्टियों में उनका परिवार काशीपुर से पिथौरागढ़ गया था। आज सायं करीब साढ़े पांच बजे परिवार के साथ वापस अपना घर सोसाइटी स्थित मकान पर पहुंचे तो देखा कि घर के ताले टूटे थे और सामान अस्त-व्यस्त था। बृजेश सिंह के मुताबिक चोर उनके यहां से करीब 10-11 तोले सोने व इतनी ही चांदी के आभूषण और 8-10 हजार रुपए कैश आदि ले गए हैं।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है।