



*सरकारी हैंडपंप पर लगा सबमर्सिबल हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
काशीपुर। सरकारी हैंडपम्प पर लगाया सबमर्सीबल हटाने की मांग को लेकर ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में अवगत कराया गया है कि गांव में एक व्यक्ति के घर के निकट रास्ते पर सरकारी हैंडपम्प लगा है। उसके द्वारा उक्त हैंडपम्प पर अपना सबमर्सीबल लगा लिया गया है। विरोध करने पर उक्त व्यक्ति व उसके परिवार के लोग गालीगलौच व मारपीट करते हैं। बताया गया कि उक्त व्यक्ति सरकारी हैंडपम्प को अपने मकान की बाउण्ड्री के अंदर लगा रहा है। मांग की गई कि उसे ऐसा करने से रोकते हुए उसके व उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।