उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला स्तरीय सदस्यों का स्वागत किया गया

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला स्तरीय सदस्यों के स्वागत एवं सम्मान स्वरूप बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर श्रीमती उषा चौधरी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा एवं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मोर्चा के काशीपुर महानगर अध्यक्ष फारुख खान एवं बाजपुर निवासी अश्वनी जैन को राज्य सरकार की अल्पसंख्यक जिला स्तरीय समिति में स्वरोजगार योजना का सदस्य, काशीपुर के शमशाद हुसैन व रुद्रपुर के जुल्फिकार को मुख्यमंत्री हुनर योजना का सदस्य तथा काशीपुर के कमलजीत सिद्धू व बाजपुर के मौ. अहमद को राष्ट्रीय टर्म लोन योजना का सदस्य नामित किया गया है। उक्त नामित सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि मेयर उषा चौधरी, विशिष्ट अतिथि पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा व राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सायरा बानो ने अपेक्षा की कि ये सभी सदस्य सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्व का भलीपूर्वक निर्वहन करेंगे। अतिथिगण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अल्पसंख्यकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे अल्पसंख्यक समाज के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। बताया कि आगे भी सरकार नई योजनाएं संचालित करने पर विचार कर रही है। अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज तक अन्य दलों के बहकावे में आकर बदहाली के कगार पर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों का विश्वास भाजपा पर बढ़ रहा है और वे बड़ी तादाद में भाजपा से जुड़ रहे हैं। इससे पूर्व अतिथिगण एवं नामित सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शाहनवाज खान, जावेद, मुनाजिर, शाहिद हुसैन, जाहिद हुसैन सैफी, शमशाद हुसैन अंसारी, आसिफ, राशिद हुसैन, यशपाल आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *