काशीपुर। चोरी की गई चार बाइक बरामद कर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मुखबिर खास से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने गड्ढा कालौनी रेलवे फाटक के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम अरविंद सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कुण्डा, जबकि पीछे बैठे युवक ने अपना नाम मलखान सिंह सैनी पुत्र रूप सिंह सैनी निवासी कुमांयू कालौनी कचनालगाली निवासी बताया। बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त बजाज पल्सर बाइक चोरी की है। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बताया कि हल्द्वानी जेल में उनकी दोस्ती हुई। इसके बाद मलखान ने प्रिया माॅल, जसपुरखुर्द सण्डे मार्केट, द्रोणासागर के निकट से तीन बाइक चोरी कीं। इन्हें छिपाने में अरविंद ने उसकी मदद की। पुलिस ने मलखान व अरविंद की निशानदेही पर उक्त तीनों बाइक सोना फार्म के निकट से बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक थाना काशीपुर में मलखान सैनी पर पांच व अरविंद पर चार मुकदमें दर्ज हैं। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह सामनंत, कां. गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह व जगदीश फर्त्याल थे।