रामनगर रोड स्थित टाउनशिप के पास डंपर पलट जाने से टाउनशिप में मची अफरा-तफरी

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहन के पलट जाने से एक टाउनशिप में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दीगर है कि यदि हादसा कुछ घंटे बाद हुआ होता तो किसी की जान भी जा सकती थी। बहरहाल हादसे में करीब एक-सवा लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार मध्यरात्रि करीब साढ़े बारह बजे कोसी स्टोन क्रेशर से रेता भरकर चला डम्पर (संख्या-UK18CA-8788) जाम में फंसने के चलते रात लगभग 3 बजे रामनगर रोड पर धनौरी क्षेत्रांतर्गत देवस्थली टाउनशिप का मेन बोर्ड तोड़ते हुए पलट गया। भड़ाम की आवाज से समूची टाउनशिप दहल गई। तमाम लोग बाहर निकल आये। टाउनशिप के प्रेसीडेंट सुनील कुमार ने बताया कि हादसे में मेन बोर्ड व सड़क क्षतिग्रस्त होने से करीब एक-सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, अनहोनी टलने पर उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया। सेक्रेटरी दीपिका सारस्वत ने कहा कि सरकार को सड़कों पर सरपट दौड़ते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। आज हुई घटना ने टाउनशिप के वाशिंदों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। वहीं, टाउनशिप के ही निवासी समाजसेवी अजय अग्रवाल ने प्रशासन से अपील की कि वह ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसे ताकि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो। बहरहाल, इस हादसे ने प्रशासन द्वारा दी जा रही ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने की दलीलों की पोल खोल दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *