



काशीपुर। कचनालगाजी क्षेत्र में जमीन जोतने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे ग्राम शिवलालपुर डल्लू निवासी सरजीत सिंह, मनजीत सिंह, हरजीत सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह तथा कचनालगाजी निवासी हैप्पी सिंह पुत्र शमशेर सिंह व प्रिंस पुत्र परमजीत सिंह को पुलिस उपनिरीक्षक संतोष देवरानी व प्रदीप पंत ने शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया है।