Homeउत्तराखंडसऊदी भेजने के नाम पर सवा लाख रुपये की ठगी करने का...

सऊदी भेजने के नाम पर सवा लाख रुपये की ठगी करने का लगाया आरोप

Spread the love

सऊदी भेजने के नाम पर सवा लाख रुपये की ठगी करने का लगाया आरोप

काशीपुर। सऊदी भेजने के नाम पर सवा लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना कुंडा पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। थाना कुंडा क्षेत्रांतर्गत गांव बाबरखेड़ा निवासी वसीम पुत्र नसीम अहमद ने सूर्या चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर आया और बोला कि मेरे पास सऊदी का वीजा है, तुम मुझे सवा लाख रुपये दे दो। मैं तुम्हे सऊदी भेजता हूं। उक्त व्यक्ति ने मुझे अपने भाई का नम्बर दिया। मैंने उसके बैंक खाते में उक्त रकम ट्रांसफर कर दी। उक्त व्यक्ति मेरा पासपोर्ट भी ले गया। इसके बाद मुझसे कहा गया कि तुम कपड़े तैयार रखो। फिर एक वीजा और टिकट दिया। जाने से पहले टिकट और वीजा चेक करवाये तो वह फर्ज़ी निकले। मेरे द्वारा पूछा गया तो उक्त व्यक्ति ने गालीगलौच की और कहा कि 13 मई को अपनी रकम वापस ले लेना। वसीम के मुताबिक उक्त तारीख को वह पिता के साथ अपनी रकम सवा लाख रुपये लेने गया तो रकम लौटाने के बजाय गालीगलौच कर देख लेने की धमकी दी गई।


Spread the love
Must Read
Related News