देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से वर्षा का क्रम जारी है। खासकर टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में झमाझम वर्षा हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की क्षति हुई है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने देहरादून-नैनीताल समेत आठ जिलों में आज भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
बागेश्वर में लीती गोगिना मोटर मार्ग बंद
बागेश्वर जिले के हिमालयी क्षेत्र में वर्षा हो रही है। पीएमजीएसवाइ कपकोट अंतर्गत लीती गोगिना मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। जिले के अन्य हिस्सों में धूप और बादलों का खेल चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। बंद सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन मौके में भेजी जा रही है। जिले के शेष मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु हैं।
तड़के से ही हल्की से मध्यम वर्षा जारी रही
सोमवार की तरह मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और तड़के से ही हल्की से मध्यम वर्षा जारी रही। दोपहर बाद आसमान में बादल छंटने लगे।
दून में सुबह वर्षा के कारण नदी-नालों में उफान रहा और क्षतिग्रस्त सड़कों में जलभराव की समस्या रही। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में तापमान सामान से कम बना हुआ है। हालांकि, रविवार की तुलना में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा की आशंका है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 29.2, 23.2
ऊधमसिंह नगर, 34.2, 24.4
मुक्तेश्वर, 22.0, 15.6
नई टिहरी, 23.8, 16.2
दृश्यता काम होने के कारण चार फ्लाइट रद
सोमवार को मौसम के कारण कम दृश्यता होने से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई। सोमवार को प्रयागराज , जयपुर, दिल्ली और लखनऊ की हवाई सेवा रद करनी पड़ी।
एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि सोमवार को इंडिगो की इलाहाबाद (प्रयागराज) से सुबह 10ः55 पर देहरादून आने वाली फ्लाइट को कम दृश्यता के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं उतरा जा सका। जिसके बाद उसे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद वह रद हो गई।
इसके अलावा जयपुर से दोपहर 2ः10 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट, एलायंस एयर की दिल्ली से दोपहर 2ः35 पर आने वाली फ्लाइट और एलायंस एयर की लखनऊ से शाम 6.40 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली हवाई सेवाएं वहीं से रद कर दी गई।
यह फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं आईं। फ्लाइट के रद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद मौसम साफ होने पर यहां पर अन्य फ्लाइट संचालित हुई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीती रविवार को भी मौसम में दृश्यता कम होने के कारण भी तीन फ्लाइट रद हुई थी।