रुद्रपुर। अपने रुद्रपुर दौरे पर पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखण्ड को लेकर काफी गंभीर दिखे। गिल रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में भगत दा ने कहा कि उत्तराखण्ड में पलायन बढ़ता जा रहा है, जो सही नहीं है। गांव के गांव उजड़ रहे हैं, घोस्ट विलेज में तबदील रहे हैं, जिसपर कार्य करना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि उत्तराखण्ड में पलायन न हो। लोग अपने प्रदेश में रहकर ही रोजगार कर जीवन यापन कर सकें। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए इस पर कार्य करने की बात कही।