काशीपुर। क्यूआर कोड के माध्यम से खाते से 80 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौहल्ला अल्लीखां अंतर्गत वार्ड-9 निवासी मौहम्मद रियाज पुत्र आबिद हुसैन ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती 25 फरवरी को उसके मोबाइल पर आई कॉल में कहा गया कि मेरे भैया आपके खाते में पैसे डाल रहे हैं। क्यों ? पूछने पर बताया गया कि मेरे भैया आपको जानते हैं। आपके खाते में पैसे आ जाएं तो इसी नंबर पर कॉल कर बता देना। इसी दिन शाम को आई एक और कॉल में कहा गया कि मैं फौजी बोल रहा हूं। आपके खाते में दस हजार रुपए आए हैं। यह कहने पर कि कोई पैसा नहीं आया, मुझे व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा गया और फिर तत्काल मेरे फोन-पे एकाउंट से पांच ट्रांजेक्शन के जरिए 80 हजार रुपये कट गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।