




महिला ने आत्महत्या कर की जीवन लीला समाप्त
बीते दिन शुक्रवार को भमरोला निवासी संजय द्विवेदी ज़रिए दूरभाष चीता मोबाइल में नियुक्त कान्सटेबल दिलीप। कुमार को सूचना दी कि त्रिवेणी।कालोनी भमरोला में एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर तत्काल में चौकी प्रभारी मय चीता कर्मचारी गणों के मौके पर पहुँचा मौके पर काफी भीड़ थी। मौके पर पहुंचने से पहले ही मृतका के परिजनों द्वारा महिला के शव को उतार कर नीचे चारपाई में रख दिया था।
परिजनों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया है। उक्त महिला हमारी लडकी पूजा पत्नी रवि निवासी रमपुरा है जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। इसकी शादी 8 साल पूर्व रम्पुरा निवासी रवि से हुई थी। शादी से इसके दो बच्चे हैं। हमारी लड़की काफी समय से बीमार थी। ये हमारे साथ ही रह रही थी। आज हमलोग अपने किसी काम से बाहर गए हुए थे। ये घर पर अकेली थी तो इसमें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर मेरे द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई और घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया शव।को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर भिजवा दिया है si सुरेन्द्र रिंगवाल द्वारा मृतका पूजा का पंच नामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु शव को मोर्चरी भेजा गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है