



पति और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला ने मुकदमा कायम कराया
काशीपुर। पति और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने मुकदमा कायम कराया है। आरोप है कि पति ने उसके सिर पर तमंचा तान कर उसे मारने का भी प्रयास किया। पुलिस को दी तहरीर में मानपुर रोड निवासी काजल पत्नी राजकुमार ने बताया कि राजकुमार से 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि उसका पति और देवर सागर आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। पिछले 6 साल से दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। बीती 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे पति शराब के नशे में घर आया और मारपीट करने लगा। उसने अपने छोटे भाई से देशी कट्टा मंगवाया और उसके सिर पर तमंचा तानकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पति से तमंचा छीनने की कोशिश करने पर देवर ने उसके हाथ में काट लिया। 112 पर दी गई सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया, जबकि पति व उसका भाई फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।