काशीपुर। फैक्ट्री में कार्यरत युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने से मौतहो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मूलत: बेतालघाट निवासी चंदन सिंह वोहरा की 3 पुत्रियां काजल, कविता तथा साक्षी यहां अलीगंज रोड स्थित ग्राम बघेलेवाला में किराए के मकान में रहकर महुआखेड़ा गंज में चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री में पिछले 9 माह से कार्य करती थीं। कविता ने बताया कि बीते रोज वह और उसकी बहन साक्षी ड्यूटी पर गए थे, जबकि काजल घर में अकेली थी। उसने बताया कि दिन में साढ़े ग्यारह बजे करीब वह अपनी दोनों बहनों के लिए खाना लेकर गई थी। उसके बाद डेढ़ बजे मोबाइल पर उनकी काजल से बात हुई तथा शाम चार बजे सामान लेते पास ही में एक दुकान पर देखी गई। इसके बाद करीब सात बजे जब दूधवाला घर में दूध देने आया तो काजल ने दरवाजा नहीं खोला। तब तक वह और उसकी बहन साक्षी भी आ गए थे। दरवाजा नहीं खुलने पर संदेह के चलते उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तथा आसपास के लोग किसी तरह कमरे की ग्रिल तोड़कर अंदर गए तो देखा कि काजल दरवाजे के सहारे फांसी पर झूल रही है। आनन-फानन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काजल की मौत हो चुकी थी। काजल चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। सूचना मिलने पर काजल के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग देर रात काशीपुर पहुंचे।