काशीपुर। कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ कर उनके कब्जे कच्ची शराब बरामद की है। कोतवाली पुलिस क्षेत्रा में गश्त पर थी कि इसी दौरान लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी नंद किशोर की पत्नी संतोषी देवी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। इसी तरह नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी निवासी शक्ति की पत्नी संगीता को घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पाउच कच्ची शराब बरामद की।दोनों महिलाओं का पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया गया।