Homeउत्तराखंडस्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन...

स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन महिला वर्ग के मुकाबले हुए

Spread the love

स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन महिला वर्ग के मुकाबले हुए

 

 

काशीपुर। उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को महिला वर्ग के मुकाबले हुए। यूथ वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में भावना ने सबसे अधिक 81 किग्रा भार उठाया। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यूथ वर्ग 45 किग्रा में 80 किग्रा भार उठाकर खुशी द्वितीय रहीं। सीनियर वर्ग में 127 किग्रा उठाकर बेबी प्रथम, 55 किग्रा यूथ में 119 किग्रा भार उठाकर सुमन्या प्रथम, 95 किग्रा उठाकर सिमरन द्वितीय रहीं। मंगत राम, हरीश त्रिपाठी, मदन ठाकुर, राजू चौधरी, पवन शर्मा, राजकुमार परिहार, अंकुर यादव निर्णायक रहे। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वेटलिफ्टर्स के प्रदर्शन की सराहना की। एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी, एवं एनसी बाबा ने कहा कि वेटलिफ्टर्स का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने विजेताओं की हौसला अफजाई कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही अन्य के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुशर्रफ हुसैन, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जयसिंह गौतम, इंदुमान, लवदीप सिंह, राहुल रमनदीप कांबोज आदि मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!