रुद्रपुर। यदि आप रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि 23 जून रात 9 बजे से 24 जून सुबह 7 बजे तक रुद्रपुर से हल्द्वानी मार्ग बंद रहेगा। जानकारी देते हुए रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर ने बताया कि छत्तरपुर-हल्दी रोड रेलवे स्टेशनों के मध्य रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग (संजयवन टांडा के नजदीक) पर स्थित रेलवे फाटक सं०-104/ए किमी० 83/4-5 का ट्रैक मशीनों द्वारा मेन्टीनेन्स एवं रेल स्लीपर बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके लिये सड़क यातायात का आवागमन उक्त कार्य के दौरान पूर्ण रुप से बन्द करने की आवश्यकता है। अतः उक्त मार्ग में ट्रैक मेन्टीनेन्स का कार्य दिनांक 23/24-06-2022 को रात्रि में किया जाना है। उक्त मार्ग दिनांक 23/24-06-2022 को रात्रि 09 बजे से प्रातः 7 बजे तक पूर्णरूप से बन्द रहेगा।