किच्छा। इंटरराज फैक्ट्री से हाइड्रा क्रेन निकालने पर श्रमिकों ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विरोध शुरू कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के समझाने पर श्रमिक राजी हो गए। पिछले कई सालों से इंटरराज फैक्ट्री प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच विवाद चल रहा है। जिसके कारण पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। श्रमिकों के अनुसार हाईकोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री से कोई भी मशीन बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। शुक्रवार को हाइड्रा क्रेन को फैक्ट्री से बाहर ले जाया जाना था। प्रबंधन का तर्क था कि हाइड्रा क्रेन फैक्ट्री की संपत्ति नही होकर किराए पर बुलाई गई है। काम पूरा होने के बाद क्रेन का मालिक उसे फैक्ट्री के बाहर ले जाना चाहता है ।श्रमिकों के साथ विवाद से बचने के लिए उन्होंने पुलिस को पूर्व में ही सूचित कर दिया सूचना मिलते ही कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए एवं श्रमिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन श्रमिक हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हाइड्रा क्रेन को फैक्ट्री से बाहर नहीं जाने देने के निर्णय पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए उन्होंने श्रमिकों को समझा-बुझाकर शांत किया जिसके बाद प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच टकराव लग गया।