नेत्रदान कर अमर हुई कु साक्षी गगनेजा

खबरे शेयर करे -

नेत्रदान कर अमर हुई कु साक्षी गगनेजा

 

रुद्रपुर की प्रथम सबसे छोटी नेत्रदाता बनी साक्षी गगनेजा

 

पिता नीरज गगनेजा मनिहारी गली में चलाते है दुकान

 

 

रुद्रपुर सोढ़ी कॉलोनी निवासी नीरज गगनेजा स्वामी गगनेजा जनरल स्टोर मनिहारी गली की सुपुत्री एवम उज्ज्वल गगनेजा सन्नी (वसुंधरा ग्रुप ) की भतीजी कु साक्षी गगनेजा उम्र 20 साल का आकस्मिक निधन हो गया दुख की इस घड़ी में सामाजिक सोच रखते हुए पिता ने बड़ा हृदय करते हुए *नगर की नेत्रदान संस्था सोचो डिफरेंट* से संपर्क किया गया तत्पश्चात सीएल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद की टीम द्वारा सफलतापूर्वक नेत्रदान लिए गए जिसके बाद दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी और दिवंगत साक्षी गगनेजा हमेशा के लिए अमर हो जाएगी साक्षी के परिजनों द्वारा किये गए इस नेक काम के बाद विभिन्न संगठनों ने एलायंस सोसायटी,व्यापार मंडल गदरपुर,भारत विकास परिषद,श्री सनातन धर्म सभा,पंजाबी महासभा ,हेल्प टू अदर्स सोसायटी,पूर्व पार्षद गुरदीप गाबा, समाजसेवी संजय ठुकराल आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों की तारीफ की


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *