काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर कार्यशाला आयोजित की गयी
काशीपुर। आगामी 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नये अधिनियम (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य) लागू होने के संदर्भ में मंगलवार दोपहर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे अधिवक्ताओं ने अध्याय 16 व 17 पर चर्चा की। इसी तरह बुधवार को भी कार्यशाला आयोजित की जाएंगी जिसमे अध्याय 10, 11, 12 पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि अधिवक्तागण आसानी से नये अधिनियमों को जान सकें और जनता को न्याय दिलाने में अपना योगदान दे सकें। उक्त अधिनियमों के संबंध में पुलिस प्रशासन और न्यायिक अधिकारीगण की पूर्व में ट्रेनिंग हो चुकी है। इस ट्रेनिंग को आगे बढ़ाते हुए काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा उक्त अधिनियम के संबंध में अधिवक्ताओं की ट्रेनिंग शुरू की गई है, जिसका शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी, संजय शर्मा, वीरेन्द्र चौहान, विपिन अग्रवाल, सोनल सिंघल, अमित रस्तोगी, समर्थ विक्रम, सुशील चौधरी, कैलाश कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह व सुन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।