



होली चाइल्ड स्कूल में ‘समस्या-समाधान कौशल’ पर कार्यशाला आयोजित
आज दिनांक 26 जून 2025 को होली चाइल्ड स्कूल में “समस्या-समाधान को बढ़ावा देने” विषय पर एक प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य (प्रशासन) श्री प्रदीप जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) श्रीमति मंजू अधिकारी के साथ-साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
इस विशेष सत्र का संचालन मिलेनियम पब्लिकेशन से पधारे सुप्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ सुश्री सुनंदा कपूर द्वारा किया गया। उनकी प्रस्तुति न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि सभी प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से जोड़ते हुए अत्यंत रोचक एवं विचारोत्तेजक गतिविधियों से भरपूर रही।
कार्यशाला की प्रमुख झलकियाँ-
नवीन समस्या-समाधान रणनीतियाँ
व्यावहारिक गतिविधियाँ एवं समूह चर्चा
वास्तविक जीवन में समस्या-समाधान के उपयोग
इस कार्यशाला ने शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ वे एक-दूसरे से सीखते हुए, अपने अनुभव साझा कर, विद्यार्थियों में समस्या-समाधान कौशल विकसित करने के नए दृष्टिकोण प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री मिंटू दुबे ने सुश्री सुनंदा कपूर का आभार व्यक्त करते हुए आज के युग में समस्या-समाधान कौशल की अनिवार्यता पर बल दिया।यह कार्यशाला अत्यंत सफल रही, जिसमें प्रतिभागियों ने न केवल ज्ञान अर्जित किया, बल्कि अपनी शिक्षण शैली में नवाचार लाने की प्रेरणा भी प्राप्त की।