टीएमयू की स्मार्ट कॉन्फ्रेंस में अनुभव
साझा करेंगे दुनिया के आईटी दिग्गज
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी- सीसीएसआईटी की सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स पर दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस स्मार्ट-2024 में आएंगे भारत समेत सऊदी अरब, यूएसए, यूएई, नाइजेरिया, श्रीलंका, नॉर्थ अमेरिका, ओमान के आईटी विशेषज्ञ, 20 तकनीकी सत्रों के 12 ट्रैक में पढे जाएंगे 153 शोध पत्र, वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुई इस स्मार्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कुल 23 देशों के आईटी विशेषज्ञ अब तक 1600 से अधिक शोध पत्र कर चुके हैं प्रस्तुत
ख़ास बातेंः
कॉन्फ्रेंस में एकेडेमिक एक्सिलेन्सी, लाइफ टाइम अचीवमेंट, आईटी एक्सिलेन्स और यंग टेक्नोक्रेट अवार्ड होंगे वितरित
बेस्ट पीएचडी थेसिस, बेस्ट पोस्टर, बेस्ट प्रोजेक्ट और प्रति ट्रैक बेस्ट पेपर अवार्ड भी दिए जाएंगे
उड़ीसा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक समेत कुल 16 राज्यों के प्रतिभागी पढ़ेंगे अपने शोध पत्र
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी- सीसीएसआईटी 06 दिसंबर से दो दिनी सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स-स्मार्ट-2024 का फिर एक बार साक्षी होगा। स्मार्ट की यह 13वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस होगी। यह कॉन्फ्रेंस टीएमयू के सीसीएसआईटी और आईईईई यूपी सेक्शन का ब्लेंडेड मोड़ में साझा आयोजन है। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड के सलाहकार/संयुक्त सचिव और प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. सौरभ गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि एएसटीयूअसम के वाइस चांसलर प्रो. नरेंद्र एस चौधरी, बीवीआईसीएएम नई दिल्ली के निदेशक प्रो. एम.एन. हूडा, डेनवर यूनिवर्सिटी, डेनवर के ईसीई विभाग के प्रोफ़ेसर प्रो. डेविड वेनज़ोंग गाओ, सिक्योरिटीज फाइनेंस, एसएंडपी ग्लोबल, नोएडा के कार्यकारी निदेशक और प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. रवि प्रकाश वार्ष्णेय, एसआईएफएस इंडिया फोरेंसिक लैब के प्रबंध निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह, कैलिफोर्निया, यूएस के गूगल सर्च, माउंटेन व्यू, सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री तपिश प्रताप सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। उद्घाटन सत्र में टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- एबीवीआईआईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक प्रो. एसएन सिंह सहित जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडेमिक्स डॉ. मंजुला जैन आदि की गरिमामई मौजूदगी रहेगी। कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर एवं टीएमयू मुरादाबाद के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी स्वागत भाषण एवं कॉन्फ्रेंस की थीम, जबकि सीसीएसआईटी के वाइस प्रिंसिपल एवम् कॉन्फ्रेंस चेयर प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना वोट ऑफ थैंक्स देंगे। कॉन्फ्रेंस में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, सूचना सुरक्षा एवं इंजीनियरिंग, उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ, आईओटी और वायरलेस संचार, ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी, उद्योग 4.0, शिक्षा 4.0, सिस्टम मॉडलिंग और डिज़ाइन कार्यान्वयन उपकरण, सर्किट, सामग्री और प्रसंस्करण, संचार और नेटवर्क प्रसारण, शासन, जोखिम और अनुपालन, रोबोटिक्स नियंत्रण इंस्ट्रूमेंटेशन और स्वचालन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी जैसे कुल 12 विषयों पर दुनिया भर के आईटी विशेषज्ञ शोध पत्र पढ़ेंगे।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएसजेएमयू कानपुर के वाइस चांसलर प्रो. विनय कुमार पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि आईआईटी कानपुर के सलाहकार-2 प्रो. जे रामकुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान आईईईई यूपी सेक्शन के प्राधिकारीगण- आईआईटी, कानपुर के सेक्शन चेयर प्रो. योगेश एस. चौहान, एमएनएनआईटी, इलाहाबाद के अवार्ड्स एंड रिकग्निशन प्रो. आशीष कुमार सिंह, आईआईटी कानपुर के सलाहकार-2 प्रो. जे रामकुमार, आईआईटी बीएचयू वाराणसी के सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, एमएमएमयूटी गोरखपुर के डॉ. प्रभाकर तिवारी, आईआईआईटी इलाहाबाद के इमिडिएट पास्ट चेयर डॉ. सतीश के सिंह और बीटीकेआईटी द्वारहाट के संयुक्त सचिव श्री वरुण कुमार कक्कड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग का विमोचन भी किया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में 04 कैटेगरी के अवार्ड्स भी दिये जाएंगे, जिनमें एकेडेमिक एक्सिलेन्सी अवार्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, आईटी एक्…