खेत पर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया

खबरे शेयर करे -

खेत पर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया

 

 

 

काशीपुर। खेत पर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। ग्राम चांदपुर निवासी छिन्दरपाल पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपने बेटे गुरविंदर सिंह के साथ गांव में ही खेत में फसल देखने गया था कि खालसा ढाबे के सतनाम सिंह और उसके साथी कुलदीप सिंह वहां आये और गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंची पुत्रवधू कमलजीत कौर के साथ उक्त दोनों ने बदसलूकी की और मेरे बेटे का मोबाइल ले लिया तथा मांगने पर सतनाम ने पुत्रवधू ने गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि सतनाम ने कहा कि यह जमीन तुम हमें बेच दो और यहां से चले जाओ वरना तुम्हें जान से मार देंगे। तहरीर पर पुलिस ने सतनाम व कुलदीप के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष के कुलदीप सिंह निवासी दोहरी वकील एस्काॅर्ट फार्म ने तहरीर देकर कहा कि वह रामनगर रोड स्थित खालसा ढाबा में काम करता है। ढाबा मालिक सतनाम सिंह की जमीन रामनगर रोड पर है। मालिक सतनाम के निर्देश पर वह रविवार को खेत में पानी लगाने गया था तभी हाथों में तमंचा व लाठी-डंडा लिये छिन्दरपाल, गुरविंदर, मलकीत सिंह व अमनजीत कौर व कमलजीत कौर निवासीगण चांदपुर ने जानलेवा हमला बोल दिया और कनपटी तमंचा लगाकर मेरी हत्या करने का प्रयास किया। लोगों का शोर सुनकर लोगों को आता देख उक्त लोग भाग निकले। आरोप है कि बाद में सभी लोग ढाबे पर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *