नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चमोली घटना पर दुःख जताया
प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
देहरादून नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चमोली जिले के चमोली कस्बे स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट लगने से झुलस कर मरे 16 लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , करंट लगकर चौकीदार की मौत के बाद यदि समय रहते विभाग और प्रशासन सचेत हो जाता तो मानवजनित इस दुर्घटना में
बेकसूर गांव वालों और पुलिस कर्मियों को बचाया जा सकता था।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि , दुर्घटना में घायलों की संख्या भी काफी है राज्य सरकार को उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए । उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुर्घटना स्थल अलकनंदा नदी से लगा है इसलिए प्रशासन को अलकनंदा नदी में भी खोज अभियान चलाना चाहिए।