श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री रामलीला कमेटी निकालेगी भव्य शोभायात्रा

खबरे शेयर करे -

*श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री रामलीला कमेटी निकालेगी भव्य शोभायात्रा*

 

काशीपुर। श्री रामलीला कमेटी काशीपुर बृहस्पतिवार 30 मार्च को श्री राम नवमी के उपलक्ष में श्री रामलीला मैदान से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। शोभायात्रा सायं 5 बजे श्री रामलीला मैदान से प्रस्थान करेगी और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस श्री रामलीला मैदान ही पहुंचेगी।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि श्री राम और अन्य भगवानों की सुंदर झांकियां होगी। इस वर्ष शोभा यात्रा में समाज के अन्य वर्गों की भी सहभागिता बढ़े इसलिए उन्होंने शोभा यात्रा मे शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।

इसी क्रम में शहर के बिभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह आरती, पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण होना निश्चित हुआ है। कमेटी के महामंत्री अनूप अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया कि शोभा यात्रा में सपरिवार सम्मलित हों और धर्म लाभ उठायें।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वतंत्र पैगिया, मंत्री अनूप अग्रवाल, उप मंत्री मनोज अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक पुष्प अग्रवाल बल्लू, कोषाध्यक्ष शरद मित्तल, भंडारी मुकेश कुमार, सदस्य राजेंद्र मेहरोत्रा, राजेंद्र माहेश्वरी, सतीश शर्मा, उमेश रास्तोगी, मदन ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *