संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली
काशीपुर। रामनगर में किराए के मकान में रहने वाले काशीपुर के युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी 28 वर्षीय कादिर पुत्र शफीक रामनगर के मीट मार्केट में मछली बेचने का काम करता है और रामनगर में ही पुरानी आबकारी कालौनी बंबाघेर में किराए के मकान में रहता है। रविवार सुबह 11 बजे वह अपने मकान पर था कि अचानक उसे गोली लग गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे काशीपुर रेफर कर दिया। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। घायल के परिजनों का कहना है कि वह तनाव में चल रहा था और उसने खुद को गोली मारी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।