युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का किया प्रयास

खबरे शेयर करे -

युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का किया प्रयास

काशीपुर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौहल्ला गंज निवासी 32 वर्षीय मुकेश पुत्र दीनानाथ कल रात जागरण मंडली मे तबला वादन का काम कर घर आया था। सुबह परिजन उसके कमरे में गए तो अंदर से कुण्डी लगी थी। आवाज लगाने पर बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला गया तो मुकेश फर्श पर बुरी तरह घायल अवस्था मे पड़ा था। उसके सिर मे चोट, गले मे निशान और पंखे की एक पंखुड़ी मुड़ी थी। इस बात से यह अंदाजा लगाया गया कि मुकेश द्वारा आत्महत्या कि प्रयास किया गया।


खबरे शेयर करे -