नौजवान साथी भाजपा को उखाड़ फेंक दें : अलका पाल

खबरे शेयर करे -

काशीपुर-वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है l नौजवानों को चाहिए की भाजपा सरकार को उत्तराखंड उखाड़ फेंक दे l पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस की सरकारों में सूत मिल और शुगर फैक्ट्री जैसे आधारभूत उद्योग काशीपुर में स्थापित हुए, जिससे जहां एक और काशीपुर के युवाओं को रोजगार मिला वहीं क्षेत्र के किसानों को उनकी फसल का भी लाभ हुआ l लेकिन अफसोस का विषय है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाने के बाद भी बंद पड़े उद्योगों को खोलने की कोई नीति नहीं बनाई गई l वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई भी रोजगार नीति, किसान नीति, औद्योगिक नीति ना होने के कारण आज उत्तराखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है l उत्तराखंड राज्य में छोटे और कुटीर उद्योग धंधे बंद हो गए l रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं l लेकिन भाजपा कान में रुई डाल कर बैठी है l उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा की कोशिश सत्ता हथियाने की रहती है l गरीबों- वंचितों- बेरोजगार साथियों के लिए भाजपा के पास कोई ठोस नीति नहीं है l उत्तराखंड की मातृशक्ति अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है l 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा को उखाड़ कर इसकी हठधर्मिता का बदला ले और कांग्रेस को विजय बनाएं l


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *