युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने की प्रेस वार्ता

खबरे शेयर करे -

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने की प्रेस वार्ता

काशीपुर। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना का पुरजोर विरोध करती है। सत्ता में आने पर कांग्रेस इसे खत्म करेगी। आज यहां द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित युवा कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा है कि युवा कांग्रेस दो महत्वपूर्ण मुहिम इस समय प्रदेश भर में चला रही है। इसमें पहले है, “रोजगार दो न्याय दो” क्योंकि युवाओं के लिए पहले न्याय अगर है तो उनका भविष्य सुरक्षित होना है और भविष्य सुरक्षित तभी होगा जब उनको रोजगार के अवसर मिलेंगे। दूसरी है जय जवान मुहिम। अग्निवीर जैसी योजना लाकर सरकार ने यंगस्टर्स को अंधकार में धकेलने का काम किया है। डेढ़ लाख युवा जो भर्ती प्रक्रिया के सारे चरण पार कर चुके थे और उनका ज्वाइनिंग लेटर मिलना था उन्हें सरकार ने एकदम किनारे करने का काम किया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह उन डेढ़ लाख युवा ही नहीं उनके परिवार उनके साथ-साथ उन सबके सपनों को तोड़ने का काम सरकार ने किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम इसका विरोध पहले दिन से ही कर रहे थे। आज भी कर रहे हैं और निरंतर आगे भी करते रहेंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ते हुए हम प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। आज भी रामनगर में मशाल जुलूस का आयोजन है। कल ऋषिकेश में हुआ। ऐसे ही प्रदेश भर में हम युवाओं के बीच में जा रहे हैं और मजबूती से अग्निवीर योजनाओं को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। साथ ही साथ हमने वादा भी किया है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो प्रथम दृष्टया जो काम कांग्रेस पार्टी करेगी उनमें से मुख्य काम होगा अग्नि वीर योजना को खत्म करना। अग्नि वीर जैसी योजना की देश को कोई जरूरत नहीं है जो पूर्व की भर्ती प्रक्रिया थी उसीके तहत भर्ती करने का काम करेंगे और जो डेढ़ लाख युवा हैं उनके साथ भी न्याय करने का काम करेंगे। इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, राष्ट्रीय सचिव नईम अहमद, महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप कांबोज, अमित मारकंडे, विवेक कौशिक, अनीस अंसारी, अजहर कस्सार, नवदीप सिंह व गोविंद आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -